साहिबगंज, सितम्बर 29 -- मंडरो। प्रखंड मुख्यालय सहित मिर्जाचौकी आस-पास के क्षेत्रो में शरदीय नवरात्र पर माता के पट खुलते ही मंदिरों एवं पुजा पंडालों में पुजा अनुष्ठान हेतु श्रधालुओं का जन सैलाव उमड़ पड़ा। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप काल रात्रि की पुजा अर्चना भक्तों ने भक्ति भाव से किया।यहां मिर्जाचौकी बाजार दुर्गा मंदिर एवं सदर प्रखंड के हाजीपुर दुर्गा मंदिर में माता के जय घोष के साथ प्रतिमा को स्थान पर विराजमान करा दिया गया जहां से दस दिनों तक चलने वाला शरदीय नवरात्र पुजा की धुम और तेज हो गया।चारों ओर ढाक बाजा एवं माता के मनमोहक भक्ति गीतों से माहोल भक्तिमय हो गया है।यहां मिर्जाचौकी दुर्गा पुजा समिति एवं हाजीपुर दुर्गापूजा समिति के द्धारा माता के सुन्दर प्रतिमा के साथ-साथ आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है।म...