साहिबगंज, सितम्बर 30 -- बोरियो, प्रतिनिधि। अष्टमी के मौके पर प्रखंड के विभिन्र दुर्गा पंडालों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। देवी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ सुबह से शाम तक जारी रही। महाष्टमी पर महिला व युवतियां सुबह से डाला सजाकर देवी की पूजा-अर्चना की। बोरियो पुराना दुर्गा मंदिर, तेली टोला दुर्गा मंदिर एवं बांझी बाजार दुर्गा मंदिरों में महाष्टमी पर देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की विधिवत अष्टमी की पूजा-अर्चना हुई। सुबह से महाष्टमी को लेकर पूजा-अर्चना व पुष्पांजलि देने श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। उधर प्रखंड के सफा होड़(आदिवासी) समुदाय के लोग काफी संख्या में पहुंच कर माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की। मौके पर पुराना दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद रक्षित, बासुकी रक्षित, मनोज रक्षित, सीता राम रक्षित, मिथिलेश रक्षित, विश्वनाथ सेन, राज...