बगहा, सितम्बर 21 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। इस बार जिले के तीन चयनित बेहतरीन दुर्गा पूजा पंडाल परिसर के पास मरचा चूड़ा और हस्त निर्मित वस्त्र का स्टॉल और आउटलेट लगाया जाएगा। इससे माता दुर्गा का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु भारतीय सभ्यता और विरासत से जुड़ी स्थानीय उत्पादों की खरीदारी भी कर पाएंगे। इन उत्पादों पर खरीदारों को 50 फीसदी तक छूट भी दी जाएगी। 'वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम के तहत ओडीओपी अर्थात वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोग्राम कार्यक्रम के तहत जिले के उत्पादों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और विरासत के प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से तीन एजेंसियों का चयन किया गया है जिनमें जिला उद्योग केंद्र, खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड, खादी एवं ग्रामोद्योग उद्योग के नाम शामिल हैं। इसकी जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र ...