गंगापार, सितम्बर 2 -- गणेशोत्सव पूजा पंडालों में हथिगहां, कौड़िहार, नवाबगंज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पंडालों में भगवान गणपति का पूजन करने के लिए लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। भाजपा नेता उमेश तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू पाल, ऋतुराज पांडेय समेत कई जनप्रतिनिधि भी पूजा पंडालों में विघ्नहर्ता गणपति की आरती उतारने पहुंचे। सुबह-शाम भव्य रूप से सजाए गए पूजा पंडालों में मंगलमूर्ति मोरया... के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। भक्त गणपति की मूर्ति के समक्ष मोदक का भोग लगाकर आरती उतार रहे हैं। जगह-जगह पूजा पंडालों में देर रात विघ्नहर्ता की आरती पूजन के बाद कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धालुओं को मोदक मिष्ठान का प्रसाद भी वितरण किया जा रहा है। क्षेत्र में आपसी सहयोग से भंडारा आयोजित ...