प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 22 -- प्रतापगढ़। नवरात्र में शहर और चिलबिला में लग रहे मां दुर्गा के पूजा पंडालों में फायरब्रिगेड के लोगों ने सोमवार को आग से सुरक्षा के उपाय बताए। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अतुल त्रिपाठी ने पूजा पंडालों का निरीक्षण कर आयोजकों को मिट्टी, बालू,पानी, कंबल से आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया। स्थल पर फायर एक्सटिंग्विशर रखने के लिए निर्देशित किया। पंडाल में लग रहे विद्युत तारों पर टेपिंग करने की सलाह दी l इस मौके पर फायरमैन अश्वनी कुमार, शिवम उपाध्याय भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...