औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- गोह, संवाद सूत्र। गोह प्रखंड में दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। एसडीपीओ अशोक कुमार दास और भूमि उपसमाहर्ता प्रणव कुमार के नेतृत्व में गोह, उपहारा, बन्देया और देवकुंड थाना क्षेत्र के पंडालों का जायजा लिया गया। पंडाल आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। गोह के गौतम बुद्ध नगर भवन में मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, अश्लील और भड़काऊ गीतों पर रोक, डीजे पर नियंत्रण, राजनीतिक पोस्टर न लगाने, अफवाह से बचने और विसर्जन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए। साथ ही क्षेत्र में वाहन से फ्लैग मार्च भी किया गया। इस दौरान सीओ संजय कुमार, चारों थानों के थानाध्यक्ष, दंडाधिकारी और सशस्त्र पुलिस बल के जवान उपस...