धनबाद, मई 13 -- धनबाद, वरीय संवाददाता पूजा टॉकिज के पास एक अनियंत्रित कार पलट गई। हादसे में फुटपाथ पर घड़ा बेच रहे और ठेला वाले को चोट आई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना सोमवार शाम पौने छह बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डीआरएम चौक से पूजा टॉकिज की ओर एक कार आ रही थी। रेलवे अधिकारी के बंगला के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ पर चढ़ गई। फुटपाथ पर बेचने के लिए लगाए गए घड़ों में कार घुस गई। पास में ही ठेला को भी अपनी चपेट में लेते हुए कार पलट गई। हादसे में दोनों दुकानदार भी घायल हो गए। कार पलटने के बाद चालक निकल कर भाग गया। बताया कि लोगों ने कार में एक ही व्यक्ति को देखा। बाद में सूचना पाकर ट्रैफिक पुलिस पहुंची और कार को रास्ते से हटवाया व यातायात सामान्य करवाया। पुलिस ने कार को (जेएच24सी6338) को जब्...