बगहा, जनवरी 23 -- बेतिया। सरस्वती पूजा और मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर बेतिया पुलिस की टीम अलर्ट मोड में है। एसएसपी डा. शौर्य सुमन के निर्देश पर बेतिया पुलिस जिले के सभी थानों में दंगा नियंत्रण टीम का गठन किया गया है। एसएसपी ने बताया की यह टीम किसी भी आपात स्थिति, दंगा अथवा विधि-व्यवस्था से जुड़ी चुनौती से निपटने के लिए 24 घंटे सक्रिय रहेगी। दंगा नियंत्रण टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मियों को हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, चेस्ट गार्ड और लाठी सहित आवश्यक सुरक्षा उपकरणों से लैस किया गया है। आपातकालीन स्थिति में टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेगी। सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पूजा के दौरान और मूर्ति विसर्जन के समय संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से भी शांतिपूर्ण तरीके से पूजा और विसर...