औरंगाबाद, सितम्बर 27 -- दाउदनगर शहर में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पूजा पंडालों तक जाने वाले मार्गों का रूट भी सत्यापित किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व दाउदनगर एसडीओ अमित राजन और एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने किया। इस दौरान बीडीओ मो. जफर इमाम, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। मार्च दाउदनगर थाना से शुरू होकर फाटक, हनुमान मंदिर, चूड़ी बाजार, सिनेमा हॉल, जगन मोड़, कसेरा टोली, बारुण रोड होते हुए काली स्थान से वापस, पासवान चौक, पचकठवा रोड, अफीम कोठी, लखन मोड़ होते हुए भखरुआं मोड़ तक निकाला गया। प्रशासन ने कहा कि इस फ्लैग मार्च और रूट सत्यापन का उद्देश्य न केवल सुरक्षा को ...