प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- शहर के स्टेनली रोड स्थित एमआईजी कॉलोनी के द्वितीय तल के फ्लैट में रविवार की शाम लगभग चार बजे पूजा के दीपक से आग लग गई। लपटें व धुआं देख लोगों में खलबली मच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक सामान जलकर नष्ट हो गया। एमआईजी कॉलोनी के द्वितीय तल पर संतोष श्रीवास्तव का फ्लैट है। उनकी पत्नी प्रियंका श्रीवास्तव ने रविवार की शाम पूजा करने के लिए दीपक जलाया था। थोड़ी देर बाद अचानक दीपक की लौ से आग लग गई। कमरे से लेकर किचन तक आग फैल गई। आग की लपटें देख कॉलोनी के लोग एकत्र हो गए। घटना की सूचना मिल पर एफएसएसओ अवध नारायण के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने से हजारों रुपये मूल्य के गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...