नई दिल्ली, जुलाई 19 -- First God to Worship Daily: सनातन धर्म में नियमित रूप से अपने ईष्ट देवता की पूजा करना शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म के लोग मंदिर से लेकर घर में भगवान की पूजा अर्चना करते हैं। कुछ लोग नियमित रूप से मंदिर जाते हैं। तो वहीं कई लोग तो पूजा घर में ही पूरे विधि-विधान के साथ रोजाना पूजा और आरती करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पूजा शुरू करते वक्त सबसे पहले किस देवता या देवी को याद करना चाहिए? अगर आपने अबसे पहले इस ओर ध्यान नहीं दिया था तो चलिए जानते हैं कि आखिर घर और मंदिर में सबसे पहले किस भगवान की पूजा करनी चाहिए?सबसे पहले करें इस भगवान की पूजा ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ऐसा किसी वेद पुराण में नहीं है कि हमें किस भगवान की पूजा सबसे पहले करनी चाहिए लेकिन बता दें कि घर हो या मंदिर...सबसे पहले भगवान श्रीगणेश को पूजना च...