बदायूं, सितम्बर 21 -- रामलीला कमेटी के तत्वावधान में होने वाले श्रीरामलीला मंचन के लिए नगर के प्रयोग व्रत पंडित महेश चंद्र मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना कर बल्ली पूजन किया गया। इसके बाद पुरोहित द्वारा यजमानों के रक्षा सूत्र बांधकर तिलक लगाया। इसी के साथ कस्बे में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पदाधिकारियों ने आयोजन को भव्य बनाने के लिए संकल्प लिया। समिति के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने बताया कि इस बार रामलीला मंचन एवं मेला ऐतिहासिक रहेगा। वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस मौके पर त्रिलोकी बंटी, संजीव गुप्ता, अतुल गुप्ता, आशीष मिश्रा, कुलदीप गुप्ता, मुकेश गुप्ता, बिल्लू चौधरी, गोविंद गुप्ता, गोपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...