रामपुर, सितम्बर 7 -- भोट।क्षेत्र के पट्टी अशोकपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शनिवार को अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व विद्यान ब्राहमणों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना करायी ।इसके बाद अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया।ग्रामीण प्रेमपाल सैनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति सैनी समाज द्वारा गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर रामायण का पाठ कराया जा रहा है।जिसका समापन रविवार को होगा । इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।व्यवस्था में प्रेमपाल सैनी,किशन लाल सैनी,राजीव सैनी, प्रीतम सैनी,धर्म सिंह सैनी, नरेश सैनी,नंदकिशोर सैनी,गुड्डू सैनी, दिनेश सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...