मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के गोला रोड स्थित एक मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना करने गई महिला ऋचा कुमारी का पर्स उड़ा लिया गया। मामले में केदारनाथ रोड की रहने वाली पीड़िता ने नगर थाने में शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि पूजा-अर्चना के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनका पर्स उड़ा लिया है। पर्स में मोबाइल, एटीएम कार्ड, चाभी समेत कई महत्वपूर्ण कागजत थे। वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...