रांची, अप्रैल 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच, रांची समर्पण शाखा का शपथ ग्रहण सह वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बरियातू रोड में एक बैंक्वेट हॉल में सोमवार को संपन्न हुआ। मौके पर संगठन के अध्यक्ष के तौर पर पूजा अग्रवाल ने टीम के साथ शपथ ग्रहण किया। निवर्तमान अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने पदभार सौंपा। नए सत्र के लिए गठित टीम में उपाध्यक्ष सपना सिंघानिया, रोजी खंडेलवाल, सचिव शुभा अग्रवाल, सह सचिव सौम्या सामोता, कोषाध्यक्ष रितु पोद्दार, मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल, रक्तदान प्रभारी पायल जैन, अमृतधारा शशि बंका, दीपिका टेकरीवाल, पर्यावरण व स्वच्छता प्रभारी पूजा तोदी, स्वास्थ्य प्रभारी सोनल शर्मा, आशा संथालिया, खेलकूद पूजा जैन, रेखा राईका, कन्या भ्रूण संरक्षण स्मिता अग्रवाल, जन सेवा दीपिका मोतिका, रश्मि राजगढ़िया, गो सेवा निकिता जालान,...