बेगुसराय, जनवरी 27 -- गढ़हरा(बरौनी)। गढ़हरा थाना परिसर में सोमवार को सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। इस शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी ने की। मौके पर क्षेत्र की सरस्वती पूजा समितियों के सदस्य भी शामिल हुए। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा मंडप का लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा स्थल पर डीजे और अश्लील गीत बजाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। श्रद्धा व भक्ति के माहौल में पूजा-अनुष्ठान व प्रतिमा विसर्जन करने पर चर्चा हुई। एएसआई हरेकृष्ण झा, दीनानाथ कुमार, वार्ड प्रतिनिधि गोपीनाथ साह, अरुण रजक, साजिद महबूब, नवीन कुमार, अजय साह, विवेक कुमार, विकास कुमार, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...