बगहा, सितम्बर 22 -- बेतिया,। नवरात्र के अवसर पर दुर्गा माता की पूजा के लिए सभी दुर्गा मंदिरों की सफाई पूरी कर ली गई है। कलश स्थापना के लिए भक्तों के द्वारा रविवार को बाजार में दिनभर खरीदारी के लिए चहल भी-पहल बनी रही। सबसे अधिक भीड़ मीना बाजार में देखी गई। फल और मिठाई की दुकानों पर खरीदारी करने के अत्यधिक भीड़ देखी गई। रविवार को दिन भर माता की प्रतिमा को अलग-अलग पंडालों में पहुंचने का क्रम चलता रहा। माता दुर्गा से जुड़ी भजनों से पूरा शहर गुंजायमान होने लगा। दुर्गा माता के मंदिरों की आकर्षक सजावट पूरी कर ली गई है। नवरात्र के अवसर पर कई पूजा पंडालों के पास देर रात भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। कुम्हार के पास से कलश की खरीददारी के लिए भी लोग सक्रिय रहे। कलश के साथ-साथ मिट्टी के दीपों की भी बिक्री हुई। फल और मिठाई के अतिरिक्त साबूदाना, रामदा...