बगहा, जुलाई 5 -- बैरिया/श्रीनगर,एक संवाददाता। गंडक नदी द्वारा पूजहा में कटाव तेज हो गया है। नदी कटाव करते हुए चंपारण तटबंध के काफी समीप पहुंच गई है। यह कटाव पूजाहा थाना के ठीक सामने गंडक नदी कर रही है। एकाएक कटाव तेज होने से लोगों में दहशत कायम हो गया है। वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा किसी तरह का बचाव कार्य नहीं होने को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीण सत्यदेव कुशवाहा, विनोद यादव, हरिकिशन कुशवाहा, रोहित कुमार, प्रेम पटेल, विजय पाल, चंद्रिका पटेल, अजय मुखिया सचिन पटेल आदि ने बताया कि सुबह से गंडक नदी का कटाव तेज हो गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में डर का माहौल कायम है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी का कटाव इसी तरह कायम रहा तो चंपारण तटबंध पर भी कटाव का खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस स्थिति में बरसात के दौरान दर्जनों गांवों पर बाढ़ का छाया ...