जमुई, अक्टूबर 24 -- झाझा । निज प्रतिनिधि लोकआस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शनिवार से शुरू हो रहा है। इसको लेकर व्रतियों व उनके परिजनों ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। सबसे पहले अनुष्ठान नहाय-खाय में व्रती महिलाएं व पुरुष स्नान आदि दिनचर्या पूरी कर मिट्टी के चूल्हे पर कद्दू की सब्जी, चने की दाल व भात बनाएंगे। इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में सेवन करेंगे। नहाय-खाय को लेकर इसको लेकर शुक्त्रवार को कद्दू की जमकर खरीदारी हुई। बाजार में कई जगहों पर कद्दू की दुकानें लगायी गई थीं। पहले से सब्जी बाजार के तेवर कड़े हैं। ऐसे में छठ महापर्व को लेकर बाजार में और भी गर्मी रही। सर्वाधिक मांग रहने के कारण 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला कद्दू 80रुपये की दर पर बिका। फूल कोबी की बिक्त्री भी काफी बढ़ी रही। यह 50 रुपए का 80 रुपए मिल व्रतियों व उनके परिजन...