मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चोरावाला निवासी शशिदेवी ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने पुत्र नितिन के साथ खेतों पर बने देवी देवताओं का पूजन करने के लिए गयी थी। जहां गांव के ही शमीम हसन शैदा हसन व मुन्ना खेत मे खड़े थे जिन्होंने देखते गाली गलौज करनी शुरू कर दी विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें खेत की ओर आने पर जान मारने की धमकी दी। आरोपियों से ज़मीन को लेकर उनका पुराना विवाद भी जानसठ तहसील मे चल रहा है। शशि देवी ने आरोपियों से पुत्र की जान को खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...