नोएडा, अप्रैल 6 -- रामनवमी पर हर बार पौधरोपण का संकल्प लिया भक्तों ने कन्याओं का भोग लगाकर उपवास खोले नोएडा, संवाददाता । रामनवमी पर रविवार को घर-घर देवी के रूप में कन्याओं का पूजन किया गया। उन्हें भोग लगाकर भक्तों ने उपहार बांटे और उपवास खोले। महर्षि आश्रम में कन्याओं के पूजन के बाद उनसे नौ पौधे लगवाए गए। रामनवमी पर हर बार पौधरोपण का संकल्प लिया। रामनवमी पर सुबह से सोसाइटियों और सेक्टरों में भोग लगाने के लिए कन्याओं को लोग तलाशते रहे। सभी का प्रयास था कि कन्या भोग के लिए पहले उनके घर पर आए। देवी मंदिरों में दिनभर पूजा अर्चना होती रही। नवरात्र संपन्न होने पर लोगों ने घरों में प्रसाद के रूप में हलवा पूड़ी बनाया। सुबह और शाम के समय मंदिरों में देवी मां की विशेष आरती हुई। सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालु स्थानीय मंदिरों में मां के दर्शन के लिए प...