हरिद्वार, मई 23 -- हरिद्वार। पूछताछ में 36 वर्षीय आरोपी सूरज ने बताया कि वह मूलरूप से कासगंज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल रोड़ी बेलवाला की झुग्गी में रह रहा था। वो कूड़ा बिनने का काम करता था। एक दिन उसकी बमबम दास और उसकी पत्नी से जान पहचान हो गई। इसके बाद वो उन्हीं के साथ झुग्गी झोपड़ी में रहने लगा था। इसी बीच उसके बमबम दास की पत्नी के साथ अवैध संबंध बन गए थे लेकिन एक दिन बमबम दास ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसी बात पर उनका झगड़ा हुआ और उसे झोपड़ी से निकाल दिया गया था। इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने मासूम बच्ची को निशाना बनाया। सूरज ने योजना बनाकर पहले पति-पत्नी को राशन लाने के बहाने घर से दूर भेजा और फिर बच्ची को लेकर रेलवे सुरंग की ओर गया। वहां अंधेरे में ले जाकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गय...