मुजफ्फरपुर, मार्च 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पीएफआई के हार्डकोर सदस्य मो. अफरोज को चार दिन तक रिमांड में लेकर पूछताछ के बाद बुधवार को बरुराज थाने की पुलिस ने जेल वापस लौटा दिया। अफरोज से पूछताछ में पीएफआई के उत्तर बिहार में खतरनाक मंसूबे व साजिश की जानकारी हुई है। उसने पुलिस को बताया है कि प्रतिबंध लगने के बाद पीएफआई के नेता रेयाज मॉरिफ, याकूब, बेलाल आदि बड़े पदों पर आसीन लोगों ने बड़े पैमाने पर उत्तर बिहार में भर्ती सह प्रशिक्षण का कैंप लगाया। मोतिहारी में अलग-अलग इलाके में कैंप संचालित किया गया। दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी के अलावा मुजफ्फरपुर के बरुराज इलाके के परसौनी गांव में कादिर के घर पर दो बार कैंप लगाया गया। इसमें स्थानीय युवाओं को संगठन से जोड़ने और धार्मिक कट्टरता व विध्वंसक कार्रवाई का प्रशिक्षण दिया गया। लेकिन, फुलवारीशर...