लखीसराय, जून 3 -- कजरा। कजरा, उरैन एवं धनौरी रेलवे स्टेशन पर पूछताछ केंद्र का प्रावधान नहीं रहने के कारण यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी प्राप्त करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पूछताछ केंद्र स्थापित किए जाने को लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार रेल प्रशासन से लेकर मंत्रालय तक को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है,बावजूद इन रेलवे स्टेशनों पर पूछताछ केंद्र की व्यवस्था नहीं कराई जा सकी है। युवा वर्ग के लोग मोबाइल में ट्रेन आगमन संबंधी ऐप डाउनलोड कर किसी तरह ट्रेन के समय का पता कर लेते हैं,लेकिन गांव देहात से आने वाले बूढ़े एवं बुजुर्ग महिलाओं को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो इन लोगों की ट्रेनें भी छूट जाती हैं। हालांकि समय-समय पर रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों द्वारा माइक से ट्रेन के...