पिथौरागढ़, नवम्बर 20 -- पिथौरागढ़। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से एलएसएम कैंपस में पुस्तक मेले का आयोजन हुआ। गुरुवार को कैंपस के निदेशक डॉ.हेम चंद्र पाण्डेय ने बताया कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की विभिन्न विषयों किताबें निशुल्क वितरित की जा रही है। राजनीति विज्ञान,अंग्रेजी, विज्ञान सहित अन्य विषयों के किताबें लेने के लिए अधिकांश विद्यार्थी रुचि दिखा रहे हैं। पुस्तक मेले को संपन्न कराने में क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर कमलेश कुमार भाकुनी, सहसमन्वयक डॉ.प्रीति पंत, सहायक क्षेत्रीय निदेशक भास्कर चंद्र जोशी एवं डॉ. चारू चंद्र पंत जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...