पीलीभीत, फरवरी 24 -- स्प्रिंगडेल कॉलेज में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। कालेज की प्रधानाचार्य प्रिया आनन्द ने रिबन काट के पुस्तक मेले का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि पुस्तकों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। किताबों से स्मृति से निखार आता है और कित्ताबों से विश्वसनीय ज्ञान प्राप्त होता है। बच्चों का रुझान किताबों की तरफ बढ़े। इसके लिये पुस्तक मेले के आयोजन होने चाहिये। पुस्तक मेले में बच्चों के लिये स्टोरी बुक्स, पंचतंत्र, इंडियन टेल्स, अरेवियन नाइट्स, तेनाली रामन, पिक्चर बुक इसके अलावा इनसाइक्लोपीडिया ऑफ ह्यूमन बॉडी, इनसाइक्लोपीडिया ऑफ स्पेस एंड यूनिवर्स, 500 फैक्ट एवर्त एनीमल, घोस्ट बुक्स, डेनिएल गोलेमन्स इमोशनल इंटेलिजेंस, मैनेजमेंट लेसन्स फ्रॉम मास्टर्स, शेक्सपियर, डेनियल डिफो, एचजी वेलस के नावेल, रविन्द्रनाथ टैगोर, प...