चाईबासा, अप्रैल 24 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के निर्देशन में विश्व पुस्तक दिवस एवं कॉपीराइट दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। प्राचार्य डॉ. विश्वास ने इस वर्ष की थीम अपने तरह से पढ़ो पर चर्चा करते हुए पुस्तकों के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने कहा कि मनुष्य स्वार्थी हो सकता है, लोग धोखा दे सकते हैं, अपने पराए हो सकते हैं, लेकिन जीवन का सबसे महान और सच्चा साथी पुस्तक ही होती है। साथ ही उन्होंने कॉपीराइट जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को लेखन और सृजन में ईमानदारी तथा बौद्धिक अधिकारों के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कॉलेज की सहायक पुस्तकालय प्रभारी हीरा चातोम्बा ने भी पुस्तकालय और पुस्तकों की उपयोगिता पर अपने विचार साझा किया। उन्हो...