दरभंगा, जनवरी 16 -- दरभंगा। लनामिवि के पीजी हिंदी विभाग की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के मौके पर प्रधान शिक्षिका डॉली कुमारी लिखित हिंदी कविता संग्रह 'औरत को दिमाग नहीं है' का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ. हीरालाल सहनी, पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष, रांची विवि प्रो. रवि भूषण, दिल्ली विवि के देशबंधु कॉलेज के हिंदी विभाग के प्रो. बजरंग बिहारी तिवारी, लनामिवि के हिन्दी विभाग के डॉ. उमेश कुमार, लनामिवि के डॉ. महेश प्रसाद सिन्हा सहित शोधार्थी राजन कार्तिकेय उपस्थित रहे। इनके अलावा डॉ. प्रतिभा स्मृति, अतुल मिश्रा, मुकेश झा, अमिताभ सिन्हा आदि थे। लनामिवि के संस्कृत विभाग में संगोष्ठी आज दरभंगा। लनामिवि के पीजी संस्कृत विभाग में परंपरागत संस्कृत छंद और आधुनिक संगीत विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 16 जनवरी को किया जाएगा। व...