लखनऊ, मई 12 -- अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान की ओर से प्रदेश के सभी जनपदों में बौद्ध धर्म-दर्शन, शिक्षा व संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए कॉलेज, महाविद्यालयों एवं बौद्ध विहारों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान एवं भारत जन ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा संत शिरोमणि रविदास प्रेक्षाग्रह, इंदिरा नगर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूज्य भंते प्रज्ञासार एवं भिक्षु संघ, उपासक-उपासिकाओं द्वारा तथागत बुद्ध के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं बुद्ध वंदना की गई। भिक्षु संघ द्वारा धम्म देशना, भिक्षु संघ को भोजन एवं चीवर दान, उपासक-उपासिकाओं को सामूहिक भोजन, दान दाताओं का अलंकरण समारोह, पुस्तक मेला तथा तथागत बुद्ध के जीवन पर आधारित लघु फिल्म व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...