चमोली, नवम्बर 14 -- गौचर मेले में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र कर्णप्रयाग की ओर से स्नातक एंव स्नातकोत्तर कक्षाओं की पुस्तकों का स्टॉल लगाकर निशुल्क वितरण किया जा रहा है। मेले में स्थानीय छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने पुस्तकें प्राप्त की। कार्यक्रम में डॉ. आरसी भट्ट, प्रियंका लोहनी एंव संतोष ढौंडियाल ने पुस्तक वितरण मे सहयोग किया। प्राचार्य डॉ. रामअवतार सिंह ने कहा कि यह पहल सराहनीय है। कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल एंव रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, दर्जाधारी राज्यमंत्री बलवीर धुनियाल ने इस सराहनीय पहल के लिए शुभकामनाएं दी। ब्लॉक प्रमुख दीपिका मैखुरी एंव टीका मैखुरी, सौरव कुमार ने कहा कि पुस्तक के अध्ययन से हमें जानकारियां मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...