बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- डिबाई। नवीनीकृत अकरबास पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि पुस्तकालय के संस्थापक सेवानिवृत्त आईआरएस बनवारी लाल और प्रबंधक मुनेश लोधी ने स्थानीय युवाओं को पुस्तकालय की सौगात देकर अत्यधिक सराहनीय कार्य किया है। छात्रों को उन्हें पुस्तकालय में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं का भरपूर लाभ लेने की सलाह देते हुए कहा कि यह समय आपकी मेहनत का है। उन्होंने बालिकाओं को पुस्तकालय का लाभ लेकर अपने सपने साकार करने को प्रेरित किया। कहा कि शिक्षा से ही राष्ट्र का विकास संभव है। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमकर बखान किया। अति विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने पुस्तकालय में उपलब्ध सुवि...