गिरडीह, मई 1 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर स्थित पुस्तकालय के सामने से बुधवार दोपहर एक विद्यार्थी की साईकिल चोरी हो गई। जिस विद्यार्थी का साईकिल चोरी हुआ वह गांडेय मोहदा मोड़ निवासी अशोक वर्मन का पुत्र सचिन वर्मन है। जानकारी के अनुसार सचिन वर्मन प्रतिदिन की तरह सुबह को पुस्तकालय में पढ़ाई करने पहुंचा था। धूप रहने की वजह से उसने अपनी साईकिल को पुस्तकालय के पीछे खड़ा कर दिया। साईकिल में ताला नहीं लगा हुआ था। कुछ देर के बाद सचिन वर्मन पुस्तकालय से बाहर निकला तब उसकी साईकिल उक्त स्थान में नहीं मिली। सचिन वर्मन काफी देर तक आसपास के जगहों में साईकिल की खोजबीन की मगर उसकी साईकिल नहीं मिली ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...