पिथौरागढ़, मई 4 -- पिथौरागढ़। लक्ष्मण सिंह महर परिसर में स्थित पुस्तकालय के नवीनीकरण की मांग की जा रही है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेज कर जल्द से जल्द पुस्तकालय के नवीनीकरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस परिसर में जनपद भर के बच्चे पढ़ने को आते हैं लेकिन यहां पुस्तकालय में सुविधा नहीं होने के कारण बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द पुस्तकालय के नवीनीकरण की मांग की है। इस दौरान भूमि, साहिल,ओम पंत,प्रकाश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...