पीलीभीत, अगस्त 8 -- पूरनपुर। प्रस्तावित सहकारी गन्ना विकास समिति के आंख के अस्पताल के बनने का रास्ता साफ होने लगा है। इसके लिए जमीन को चिहिंत किया गया था। दिल्ली से आई टीम ने अस्पताल बनाने के लिए सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। अस्पताल का निर्माण पूरा होने तक डॉक्टर गन्ना समिति में बैठकर मरीजों का उपचार करेंगे। सरकारी गन्ना विकास समिति की पिछले कई वर्षों से होने वाली बोर्ड की बैठक में नेहरू पुस्तकालय की जमीन पर आंख का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव भेजा जाता था। हाल ही में हुई बोर्ड की बैठक में भी नेहरू पुस्तकालय के जर्जर भवन के स्थान पर नए भवन में मार्केट कंपलेक्स और आंख का अस्पताल बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इस बार भेजा गया प्रस्ताव सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष नितिन दीक्षित के प्रयास से पास हो गया। नेहरू पुस्तकालय के स्थान पर जल्द ही...