औरंगाबाद, सितम्बर 1 -- महर्षि दयानन्द सरस्वती पुस्तकालय में आमसभा आयोजित की गई, जिसका संचालन शुभम चौरसिया ने किया। सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुस्तकालय के 36वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 12 अक्टूबर को आयोजित होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर एवं सीनियर में होगी। उसी दिन तीन बजे परिणाम की घोषणा की जाएगी और पुरस्कार वितरण समारोह भी संपन्न होगा। सभा में उपस्थित सदस्यों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार रखे और सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में शुभम चौरसिया तथा कार्यक्रम कोषाध्यक्ष के रूप में आकाश कुमार का चयन किया गया। सभा में गोस्वामी राघवेन्द्र नाथ, शुभम चौरसिया, मुकेश कुमार, आदित्य राज, प्रिंस कुमार, ...