बागपत, जुलाई 14 -- दाहा बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग से कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है। बड़ौत में चल रहे रेलवे पुल निर्माण के कारण प्रशासन ने डाक कांवड़ियों के लिए पुसार से रूट डायवर्ट कर दिया है। डाक कांवड़ियों को पुसार से बराल मार्ग को निकलना होगा। जिससे कावड़ियों को दस किलो मीटर की अधिक दूरी तय करनी होगी। रूट डायवर्ट के जगह जगह सांकेतिक बोर्ड भी लगाए गए है। सावन माह शुरू होते ही बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग से शिव भक्त कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो गया। मार्ग से एक दुक्का कांवड़िया निकल रहा। डाक कावड़ियों के लिए बागपत प्रशासन ने पुसार तिराहे से रूट डायवर्ट कर दिया गया है। जिसके लिए प्रशासन ने मार्ग पर बड़े बड़े पत्थर रख कर रूट डायवर्ट का बैनर लगा दिए गए है तथा साथ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। जो आने जाने वाले कांवड़ियों को रास्ता बताएंगे...