बदायूं, अप्रैल 21 -- वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पुसगंवा में एक व्यक्ति के घर पर चढ़कर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी और जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले मुख्तयार अहमद ने बताया कि 10 अप्रैल को गांव के आले हसन, तंजीर अहमद, आदिल, गुड्डू, आसिफ, राजा, सोहिल, सित्ते, अनवार हुसैन, अरशद, अय्यूब, अजीम, आफताब, जाविर, मीनुल, फैसल, सकलैन, तौफीक, जीशान, इमरान आदि कई अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पर चढ़ आए। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज की और मना करने पर कार सहित दरवाजों और शीशों में तोड़फोड़ कर दी। शोर मचाने पर गांव वाले जमा हो गए। इसी दौरान तंजीर अहमद ने लोहे की रॉड से शिकायत कर्ता के सिर में वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। जाते-जाते आरो...