रुडकी, नवम्बर 26 -- मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में बुधवार को गृह विज्ञान विभाग द्वारा पुष्प सज्जा पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्राओं को पुष्प सज्जा की परंपरागत, आधुनिक तथा जापानी इकेबाना शैली के बारें में बताया गया। विशेषज्ञों ने इकेबाना शैली की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह शैली टहनियों पर आधारित होती है, जिसमें सबसे ऊंची टहनी स्वर्ग, अधखिला फूल मानव एवं खिला हुआ फूल पृथ्वी का संकेत देता है। वक्ताओं ने बताया कि आधुनिक जीवन के तनावपूर्ण वातावरण में पुष्प सज्जा एक प्रभावी थेरेपी का कार्य करती है, जो मानसिक शांति प्रदान करती है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे सिंह और प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गृह विज्ञान विभाग की प्र...