प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- प्रयागराज, संवाददाता। गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और खालसा की माता साहिब कौर के पवित्र जोड़ा साहिब की गुरु चरण यात्रा बुधवार की देर शाम प्रयागराज पहुंची। कानपुर से चलकर पूरामुफ्ती गुरुद्वारा पहुंचने पर सिख संगतों व समाज के विभिन्न वर्गों ने पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया। यात्रा धूमनगंज, चौफटका व हाईकोर्ट फ्लाईओवर होते हुए जैसे ही सुभाष चौराहे पर पहुंची तो पुष्प वर्षा के बीच संगत जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल का उद्घोष करने लगी। चौराहे पर श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, भाजपा शहर अध्यक्ष संजय गुप्त, दिलजीत सिंह, गुरुचरण सिंह, मंजीत सिंह व परमजीत सिंह के साथ संगतों के समूह ने यात्रा का स्वागत किया। फूलों से सुसज्जित दो बसों में रखी पवित्र निशानियों को देखने और उसके दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करने की हो...