गाज़ियाबाद, जून 27 -- ट्रांस हिंडन। आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के अवसर पर शुक्रवार को देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा हर्षोल्लास के साथ आरंभ हुई। इसी क्रम में ट्रांस हिंडन में भी भक्ति, उत्साह और आस्था के साथ भव्य रथ यात्राओं का आयोजन किया गया। इन रथ यात्राओं में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भक्तों ने रथ का स्वागत किया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।साहिबाबाद स्थित इस्कॉन मंदिर की ओर से शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा की शुरुआत शालीमार सिटी सोसाइटी से हुई, जहाँ पंडाल लगाकर भगवान श्रीजगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का विधिवत पूजन व श्रृंगार किया गया। शाम करीब छह बजे रथ का शुभारंभ हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालु हर्षोल्लास के साथ सहभागी बने। रथ यात...