हजारीबाग, जुलाई 3 -- हजारीबाग। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा हवलदार श्याम सुंदर सिंह के बड़े पुत्र हवलदार बलजीत सिंह का स्वागत किया गया। उनके घर तक स्वागत के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम के बुलंद तारों से उनके घर तक पहुंचा वहां पर उनकी मां और पत्नी उनका आरती दिखाकर घर आने का स्वागत किया इसके बाद में केक काटा गया और सभी को केक और मिठाइयां बांटी गई। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के निम्नलिखित सदस्य उपस्थित थे। कैप्टन डीडी सिंह अध्यक्ष कैप्टन निरंजन सिंह, सूबेदार एसके सिंह, उपाध्यक्ष सूबेदार फैब्रिक मिंस, सूबेदार जे बरला, सूबेदार अवध प्रसाद, सूबेदार केशव प्रसाद मेहता, हवलदार अनिल सिंह। इसके अलावे श्याम सुंदर सिंह के नजदीकी रिश्तेदार भी शामिल थे। हवलदार बलजीत सिंह को मीडिया प्रभारी का चार्ज भी सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्...