अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़ । विनीत इंटर कॉलेज एकता नगर बेगपुर रोड अलीगढ़ में गुरुवार को राष्ट्रपति महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। निदेशिका नीरू गौतम, प्रबंधक विनीत गौतम और कॉर्डिनेटर अमन गौतम, उप प्रधानाचार्य अफजल हमीद, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। प्रबंधक विनीत गौतम ने कहा कि 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अंग्रेजों को कई बार घुटने टेकने पर मजबूर किया। महात्मा गांधी के विचारों और कार्यों के कारण ही उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...