नई दिल्ली, फरवरी 21 -- अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने पिछले साल कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया। फिल्म के एक सीन में अल्लू ने साड़ी पहनी थी और उसमें उनका जथारा सीन और गाना भी था। अब अल्लू ने जथारा सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें जब इस बारे में पता चला था तो वह डर गए थे।क्या बोले अल्ल हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में अल्लू ने कहा, 'जथारा सीक्वेंस के बारे में जब पता चला तो मैं डर गया था। यही मेरा पहला रिएक्शन था। हमने एक मैको फोटोशूट किया था और कहा था कि ये काम नहीं कर रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम साड़ी पहनो और लेडी की तरह तैयार हो। हमने स्केच्स करने शुरू किए और फिर हमने देखा। एक पॉइंट के बाद उन्हें पता लग गया था कि यह फिल्म का यूएसपी होगा। इसके साथ ही यह उनके लिए ...