चमोली, मई 27 -- चमोली जिले के जिलासू में मां चंडिका आजीविका स्वायत्त सहकारिता की मंगलवार को वार्षिक बैठक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक मिशन प्रबन्धक मयंक कुमेड़ी ने की। बैठक में सहकारिता की चुनाव प्रक्रिया की गई। जिसमें अध्यक्ष पुष्पा देवी कोषाध्यक्ष, सुमन देवी सचिव दर्शनी देवी को बनाया गया। कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय से विजय सिंह डसीला से महिला समूह को संबोधित करते हुए दीनदयाल के तहत चल रही योजनाओं की जानकारी दी और कहा युवा को स्वरोजगार के रूप में दीनदयाल उपाध्याय योजना परिक्षण दिया जा रहा है। हमारा उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर ग्रामों उत्थान से कुलदीप नेगी कोऑर्डिनेटर सरिता राणा, कमलेश नेगी सौरभ सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...