कोटद्वार, अक्टूबर 8 -- वाल्मीकि युवा समिति की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार देर शाम को नगर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े के साथ लव व कुश, महर्षि वाल्मीकि का डोला, हनुमान के साथ वानर सेना आदि झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पुष्पार्चन किया गया। संघ के स्वयंसेवक तीलू रौतेली चौक में शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए और महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए देश और विश्व में शांति की दुआ की। पुष्पार्चन करने वालों में संघ के समरसता प्रमुख मणिराम, जिला संघ चालक विष्णु अग्रवाल, नगर संघ चालक डॉ वीरेंद्र रावत, जिला प्रचारक कमल, नगर प्रचारक गौरव और जिला प्रचार प्रमुख अरविन्द दुदपुड़ी सहित अन्य स्वयं सेवक शामिल रहे। 9 फोटो 1- कोटद्वार में महर्षि वाल्...