रुडकी, अप्रैल 14 -- क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में सोमवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जयंती धूमधाम से मनाई गई। शिक्षकों और छात्रों ने बाबा साहब के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। सोमवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर, सीएमडी इंटर कॉलेज, बी इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज समेत अन्य कई शिक्षण संस्थानों में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...