उरई, नवम्बर 3 -- कोंच। बजरिया स्थित नवल किशोर रामलीला समिति द्वारा संचालित रामलीला मंचन में पुष्पवाटिका और जनक बाजार की लीला का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। लीला में अहिल्या उद्धार, गौरी पूजन और जनकनंदिनी सीता को प्रभु श्रीराम के प्रथम दर्शन का प्रसंग भावपूर्ण रूप से प्रस्तुत किया गया। मंचन के दौरान जनकपुर के गंगा घाट, पुष्पवाटिका और बाजार का जीवंत चित्रण दर्शकों को मिथिला नगरी का अनुभव कराता नजर आया। बाजार के दृश्य में पंडे और दुकानदारों ने फूल, दही, मठ्ठा, खिलौने आदि बेचते हुए हास्य-व्यंग्य के माध्यम से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण को रिझाने के लिए दुकानदारों ने अपनी वस्तुओं की खूबियां बताकर मंच पर हास्य रस का सुंदर समावेश किया। लीला में दर्शाया गया कि गुरु विश्वामित्र के साथ धनुष यज्ञ हेतु जनकपुर जाते समय श्रीराम ने ...