मिर्जापुर, अक्टूबर 5 -- चुनार,हिंस। प्राचीन रामलीला सीखड़ के तत्वावधान में आयोजित रामलीला भरत मिलाप की लीला वर्षा के बाद भी धूम-धाम से हुआ। चारों भाइयों को गले मिलते ही जय श्री राम के उद्घोष से गुंज उठा रामलीला मैदान। इसके पहले हनुमान जी अयोध्या पहुँच कर लघु भ्राता भरत को सूचना देते हैं कि प्रभु श्री राम व भईया लक्ष्मण माता सीता के साथ जल्द ही अयोध्या पहुंचने वाले हैं। तत्पश्चात माता सीता और लघु भ्राता लक्ष्मण के साथ अयोध्या पहुंचे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी ने अपने गुरु महर्षि बशिष्ठ और माता कौशल्या कैकेयी, सुमित्रा से मिल कर आशीर्वाद लेने के पश्चात भ्राता भरत व शत्रुघ्न से गले मिल कर भाउक हो उठे। इस दौरान समिति के अध्यक्ष मुकेश पांडेय सौरभ,प्रबंधक अभय शंकर चतुर्वेदी, अखिलेश त्रिपाठी,योगेश्वर त्रिपाठी,मंत्री गुड्डू पांडेय,म...