प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज। भारत विकास परिषद मंगलम शाखा की ओर से गुरुवार को राजरूपपुर क्षेत्र में स्थित महर्षि सांकृत्यायन पब्लिक स्कूल में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर टीका लगाकर व पुष्पवर्षा कर शिक्षकों व और छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। संरक्षक नागेंद्र सिंह ने कहा कि परिषद की ओर से चलाए जा रहे संस्कार प्रकल्प के तहत आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य रामानन्द प्रसाद रहे। संचालन सुनील श्रीवास्तव, आभार ज्ञापन प्रदीप जायसवाल ने किया। शिवनंदन गुप्ता अमित श्याम, आरपी शर्मा, सुधीर द्विवेदी, मिहिर सिंह, नीरा, सोनम श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...