संभल, जुलाई 30 -- पंवासा विकास खंड की ग्राम पंचायत पंचायत शेर खां सराय में ई-रिक्शा में मोहल्ले के लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को बांटा जाने वाला पुष्टाहार पकड़ लिया और आरोप लगाया कि बच्चों व गर्भवती महिलाओं को बांटा जाने वाला पुष्टाहार बेचा जा रहा है। आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और पुष्टाहार लदे ई-रिक्शा को पुलिस चौकी ले गई। लोगों ने विभागीय अफसरों से शिकायत की, तो उन्होंने मामले की जांच कराई। अफसरों ने ई-रिक्शा चालक के बयान दर्ज कराए और पुष्टाहार को दूसरी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के यहां रखवा दिया। शेर खां सराय की आंगनबाड़ी कार्यकत्री का पुष्टाहार ई-रिक्शा से जा रहा था। मोहल्ला मंडी किशनदास सराय में लोगों ने ई-रिक्शा रुकवा लिया और आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर आरोप लगाया कि पुष्टाहार बेच दिया गया है। लोगों ने हंगा...